the-estonian-cricket-association-gave-a-financial-aid-of-one-lakh-rupees-to-india
the-estonian-cricket-association-gave-a-financial-aid-of-one-lakh-rupees-to-india

इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने भारत को दी एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.) । इस्तोनियाई क्रिकेट संघ (ईसीए) ने कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे भारत को मेडिकल सुविधाओं के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और ब्रेट ली द्वारा दी गई आर्थिक मदद से प्रेरित हुआ है और इसी कारण उसने बिटक्वाइन में एक लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है। कमिंस ने 37 लाख और ब्रेट ली ने 41 लाख रुपये पीएम फंड में जमा किए हैं। बता दें कि इस्तोनिया क्रिकेट संघ बीसीसीआई की तरह 15 हजार करोड़ रुपये का मालिक नहीं है। यह एक गरीब संस्था है लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी ओर से भरसक मदद की है। ईसीए ने भारत के नाम जारी अपने संदेश में कहा है कि आशा है कि भारत में हालात जल्द सुधरेंगे। भारत वासी इस दौरान घर पर रहें, सुरक्षित रहें। मास्क पहनें और हाथ धोएं। गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर बेतहाशा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। पहली बार देश में 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। 24 घंटे में 3498 लोगों की मौत हुई है। वहीं 2 लाख 97 हजार 540 लोग कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in