tennis-sabalenka-became-madrid-open-champion-lead-1-by-defeating-world-number-1-barty
tennis-sabalenka-became-madrid-open-champion-lead-1-by-defeating-world-number-1-barty

टेनिस : विश्व नंबर-1 बार्टी को हराकर सबालेंका बनीं मैड्रिड ओपन चैंपियन (लीड-1)

मैड्रिड, 9 मई (आईएएनएस)। बेलारूस की एरीना सबालेंका ने दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराकर मैड्रिड ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी ने दो सप्ताह पहले ही स्टटगार्ट में एक सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सबालेंका को हराया था और ऐसा लग रहा था कि वह इसी लय को यहां भी जारी रखेंगी। लेकिन सबालेंका ने शनिवार रात यहां खेले गए एक कड़े फाइनल में बार्टी को 6-0, 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का 10 वां खिताब जीत लिया। बार्टी इससे पहले लाल बजरी पर दो साल तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी। साल 2019 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद से बार्टी ने रेड क्ले पर एक भी मैच नहीं गंवाया था। वह उनका पहला फ्रेंच ओपन खिताब था। इस बार हालांकि बार्टी के पास सबालेंका के पावर गेम का कोई जवाब नहीं था। सबालेंका सोमवार को जारी होने वाले डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगी, उनके अब तक के करियर का सर्वोच्च मुकाम हगा। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in