CWC 2023: टीम इंडिया 36 साल बाद दिवाली पर खेलेगी वर्ल्ड कप मैच, 1987 में इस दिग्गज टीम को दी थी शिकस्त

Team India: वनडे विश्व कप के बीच इस बार दिवाली की भी धूम है। दिवाली के दिन टीम इंडिया नीदरलैंड के साथ आखिरी लीग मैच खेलेगी। बता दें 12 नवंबर को दिवाली के दिन टीम का नीदरलैंड के साथ मैच होगा।
टीम इंडिया के फैंस।
टीम इंडिया के फैंस।@JayShah एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वनडे विश्व कप के बीच इस बार दिवाली की भी धूम है। दिवाली के दिन टीम इंडिया नीदरलैंड के साथ आखिरी लीग मैच खेलेगी। बता दें 12 नवंबर को दिवाली के दिन टीम का नीदरलैंड के साथ मैच होगा। मैच को जीतकर टीम इंडिया अपने फैंस को दिवाली का गिफ्ट देना चाहेगी। ऐसा संयोग 36 साल बाद बन रहा, जब दिवाली के दिन टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से हराया था

1987 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने दिवाली के दिन वनडे वर्ल्ड कप में मैच खेला था। तब 23 अक्टूबर को दिवाली थी। उस दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला था। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 56 रन से जीता था। मैच में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्धशतक लगाए थे। मनिंदर सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।

सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है टीम

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक एक मैच नहीं हारा है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सभी टीमों को हराया है। वहीं, अब आखिरी टीम नीदरलैंड बची है। टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब टीम इंडिया के पास दिवाली के दिन वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी जीत हासिल करने का शानदार मौका है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.