talent-search-for-sports-academies-in-mp-in-a-span-of-six-months
talent-search-for-sports-academies-in-mp-in-a-span-of-six-months

मप्र में खेल अकादमियों के लिए टैलेंट सर्च छह माह के अंतराल में

भोपाल, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बेहतरीन और क्षमतावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण व सुविधाएं दिलाने के लिए खेल अकादमियां स्थापित हैं, इन अकादमी के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु छह माह के अंतराल से टैलेंट सर्च हेागा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में संचालित सभी स्पोर्ट्स अकादमी में हर छ: माह के अंतराल में टैलेंट सर्च किया जायेगा। एथलेटिक्स अकादमी की अलग विधाओं के प्रशिक्षक अपने खेल पर केन्द्रित टैलेंट सर्च करें। खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में संचालित सभी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस हैं। पूरे देश में मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स हब के रूप से जाना जाता है। जो प्रशिक्षक जिस एथलेटिक विधा में अपना प्रशिक्षण देते हैं, वे दूसरी विधा के खिलाड़ी को प्रशिक्षित नहीं करें। अब सभी प्रशिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने खिलाड़ियों का नियमित तौर पर ब्लड टेस्ट करवायें। सभी खिलाड़ियों के पहचान-पत्र बनें और आधार-कार्ड की जांच भी करें। सिंधिया ने कहा कि जिन बच्चों का टैलेंट सर्च में चयन होता है, उनका अकादमी में एडमिशन के पहले मेडिकल और ब्लड टेस्ट अनिवार्य रूप करवायें। --आईएएनएस एसएनपी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in