table-tennis-india39s-divya-swastika-pair-lost-in-the-final-of-wtt
table-tennis-india39s-divya-swastika-pair-lost-in-the-final-of-wtt

टेबल टेनिस : डब्ल्यूटीटी के फाइनल में भारत की दिव्या-स्वास्तिका की जोड़ी को मिली हार

ट्यूनिस, 31 मई (आईएएनएस)। भारत की दिव्या चिताले और स्वास्तिका घोष की जोड़ी को यहां हुए डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में युगल वर्ग के फाइनल में रूस की नतालिया मालिनिना और एलिजाबेत एब्रामिएन से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। दिव्या और स्वास्तिका की जोड़ी को लड़कियों के अंडर-19 युगल वर्ग के फाइनल में 3-11, 6-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, दिव्या और स्वास्तिका की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की लिंडा जादेरोवा और क्रोएशिया की हाना अरापोविक को 8-11, 11-7, 11-6, 6-11, 11-9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। युगल में उपविजेता रहने के अलावा दिव्या और स्वास्तिका को एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। यूथ नेशनल चैंपियन दिव्या को रूस की वलादा वोरोनिना ने 8-11, 11-7, 11-6, 8-11, 7-11 से हराया जबकि स्वास्तिका को तुर्की की एचे हाराक के हाथों 11-8, 4-11, 11-9, 3-11, 6-11 से पराजय झेलनी पड़ी। दिव्या और स्वास्तिका के अलावा लड़कों के वर्ग में प्रेयेश राज सुरेश, पायस जैन और दीपित पाटिल ने हिस्सा लिया था। प्रेयेश अंडर-15 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारे जबकि पायस और दीपित जो अंडर-19 वर्ग में हिस्सा ले रहे थे वे क्रमश: अंतिम-16 और ग्रुप चरण में बाहर हो गए थे। कोरोना वायरस के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय यूथ इवेंट था जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in