suresh-raina-honored-as-sports-icon-at-maldives-sports-awards
suresh-raina-honored-as-sports-icon-at-maldives-sports-awards

मालदीव स्पोर्ट्स अवार्डस में सुरेश रैना को स्पोर्ट्स आइकन से नवाजा गया

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को मालदीव सरकार द्वारा मालदीव स्पोर्ट्स अवार्डस 2022 में प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रैना को 16 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ नामांकित किया गया था, जिनमें पूर्व रियल मैड्रिड और ब्राजील के फुटबॉलर रॉबटरे कार्लोस, जमैका के धावक असफा पॉवेल, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान सनथ जयसूर्या और डच फुटबॉल के दिग्गज एडगर डेविड्स शामिल थे। 35 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को उनके पूरे करियर में उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें बांग्लादेश के युवा और खेल मंत्री मोहम्मद जहीर अहसान रसेल के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर अल-कादी बद्र अब्दुल रहमान, सऊदी अरब के खेल उप मंत्री, मालदीव टेनिस एसोसिएशन के मानद अध्यक्ष अहमद नजीर मौजूद रहे। इस आयोजन की अध्यक्षता मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, खेल मंत्रियों, विश्व प्रसिद्ध एथलीटों और मालदीव के एथलीटों ने की। रैना 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी के साथ चार बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी भी जीती है। वह टी20 करियर में 6000 और साथ ही 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे और आईपीएल में 5,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर थे। उनके नाम चैंपियंस लीग टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। --आईएएनएस आरजे/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in