suraj-panwar-of-uttarakhand-will-show-his-power-in-the-world-race-walking-championship
suraj-panwar-of-uttarakhand-will-show-his-power-in-the-world-race-walking-championship

उत्तराखंड के सूरज पंवार वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

देहरादून, 17 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के युवा धावक सूरज पंवार का चयन ओमान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली 11 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है। टीम में चयन के बाद से सूरज पंवार ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। देहरादून के प्रेमनगर निवासी सूरज पंवार ने वर्ष 2018 में यूथ ओलिंपिक में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया था। सूरज पंवार यूथ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। इसके बाद से सूरज ने अपने सफर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सूरज ने नए रिकार्ड बनाने के साथ कई पदक जीते। वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी वाक रेस स्पर्धा में सूरज पंवार को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसमें खास बात यह भी है कि सूरज पंवार सीनियर वर्ग में देश से बाहर पहला टूनार्मेंट खेलने जा रहें हैं। ऐसे में देश के बाहर उनके प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। सूरज पंवार ने भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। सूरज रोजाना सुबह व शाम अपने कोच अनुप बिष्ट के निर्देशन में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज स्थित एक्सीलेंस विंग में अभ्यास कर रहें हैं। सूरज का कहना है कि बड़े टूनार्मेंट के लिए तैयारियों भी बड़ी करनी होती है, इसी तैयारी में जुटा हुआ हूं। वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के दो और खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें दस किमी वाक रेस के लिए देहरादून निवासी रेश्मा पटेल और 35 किमी वाक रेस के लिए नैनीताल निवासी चंदन सिंह का चयन भी हुआ है। --आईएएनएस स्मिता/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in