
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशिया कप 2023 का सुपर-4 आज से शुरू हो रहा है। इस दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला है। टूर्नामेंट में छह टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है। सुपर-4 स्टेज में 6 मुकाबले खेले जाएंगे। फिर प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। 10 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच मैच खेला जाएगा।
सुपर-4 में इन टीमों में जगह बनाई
ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुंची है। भारत और पाकिस्तान के 3-3 प्वाइंट हैं। इस ग्रुप से नेपाल की टीम बाहर हो गई है। ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम पहुंची है। इस ग्रुप से अफगानिस्तान सुपर-4 राउंड में नहीं पहुंच सका। श्रीलंका की टीम 4 प्वाइंट के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची है। टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है। बांग्लादेश की टीम 2 प्वाइंट के साथ सुपर-4 राउंड में जगह बनाई है। शाकिब अल हसन की टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। जबकि, अफगानिस्तान को हराया था।
सुपर-4 का शेड्यूल और वेन्यू
6 सितंबर-पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश-लाहौर (पाकिस्तान)
9 सितंबर-श्रीलंका बनाम बांग्लादेश-कोलंबो (श्रीलंका)
10 सितंबर-पाकिस्तान बनाम भारत-कोलंबो (श्रीलंका)
12 सितंबर-भारत बनाम श्रीलंका-कोलंबो (श्रीलंका)
14 सितंबर-पाकिस्तान बनाम श्रीलंका-कोलंबो (श्रीलंका)
15 सितंबर-भारत बनाम बांग्लादेश-कोलंबो (श्रीलंका)
17 सितंबर-फाइनल-कोलंबो (श्रीलंका)
कोलंबो में भी बारिश का संकट
सुपर-4 का मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर में होने के बाद एशिया कप 2023 के बाकी सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पल्लेकेले की तरह कोलंबो में भी मैचों के दौरान बारिश के खलल डालने की पूरी आशंका है। ऐसे में मैचों के रद्द होने का भी खतरा है। बता दें एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जा रहे हैं। श्रीलंका में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बारिश का संकट बना है।
अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in