CWC 2023 Final में पहुंचने पर ऐसा था टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल, गदगद खिलाड़ियों ने की खूब मस्ती

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब टीम का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा।
CWC 2023 Final
CWC 2023 FinalSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब टीम का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार था। सभी खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम

होटल से निकलने से लेकर बस में बैठने तक फैंस ने टीम को घेर रखा था। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर फैंस भी काफी गदगद थे। होटल में हजारों फैंस जमा थे। बता दें हर मैच में फैंस का टीम इंडिया को भरपूर सपोर्ट मिल रहा। अब टीम फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है।

विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों से मिलते चहल।
विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों से मिलते चहल।@rajasthanroyals एक्स सोशल मीडिया।

कोहली और शमी ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 397 रन बनाए थे। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़े। कोहली का यह वनडे इंटरनेशनल में 50वां शतक है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। मो. शमी ने 7 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.