stuart-broad-out-of-test-series-against-india-due-to-injury
stuart-broad-out-of-test-series-against-india-due-to-injury

स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

लंदन, 11 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, तेज गेंदबाज ब्रॉड को दाएं पिंडली में चोट लगी है जिसके कारण वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका बुधवार को लंदन में एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें टियर सामने आया है। 35 वर्षीय गेंदबाज जिसने 149 टेस्ट मैचों में 524 विकेट लिए हैं उन्हें मंगलवार को लॉर्ड्स में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। इंग्लैंड ने ब्रॉड के कवर के रूप में पहले ही तेज गेंदबाज साकिब महमूद को बुला लिया है। ब्रॉड के अलावा जेम्स एंडरसन की उपलब्धता पर भी संशय है। पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एंडरसन ने बुधवार की सुबह थाई स्ट्रेन के कारण ट्रेनिंग सीजन मिस किया था। इंग्लैंड की टीम में पहले से ही बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजी नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा क्रिस वोक्स भी अबतक चोट से नहीं उबर सके हैं और ओली स्टोन भी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हैं। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in