st-lucia-test-south-africa-6-wickets-away-from-innings-win
st-lucia-test-south-africa-6-wickets-away-from-innings-win

WI v SA 1st Test : डि कॉक के दम पर दक्षिण अफ्रीका पारी की जीत से 6 विकेट दूर

सेंट लूसिया, 12 जून (आईएएनएस)। टेस्ट मैच के पहले मुकाबले के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक(नाबाद 141) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के पहले ही दिन पहली पारी में 97 रन पर ढेर होने वाली विंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 82 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं और अब वह पारी के हार की कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन का स्कोर बनाया था। विंडीज अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 143 रन पीछे है। 28 साल के डीकॉक ने छठे विकेट के लिए वियाम मुल्डर के साथ 53 रनों की साझेदारी की। उनके अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 46 और एडेन मारक्रम ने 60 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 75 रन देकर चार विकेट और जे सील्स ने 75 रन पर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में रोस्टन चैज 21 और जर्मेन ब्लैकवुड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 7, कायरन पॉवेल ने 14, शाई होप और काइल मेयर्स ने 12-12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉटर्ज ने दो-दो विकेट लिए। --आईएएनएस ईजेडए/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in