SL VS Zimbabwe का दूसरा टी-20 मैच कल, सीरीज में बराबरी और जीत के इरादे से उतरेंगी टीमें, इन खिलाड़ियों पर नजरें

SL VS Zimbabwe 2nd T-20: श्रीलंका टीम ने पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे टीम को 3 विकेट से हराया। आखिरी गेंद पर मैच का परिणाम निकला। दूसरा टी-20 मैच 16 जनवरी (मंगलवार) को कोलंबो में खेला जाएगा।
पहले टी-20 मैच के दौरान टॉस करते दोनों टीमों के कप्तान।
पहले टी-20 मैच के दौरान टॉस करते दोनों टीमों के कप्तान। @OfficialSLC एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। श्रीलंका टीम ने पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे टीम को 3 विकेट से हराया। आखिरी गेंद पर मैच का परिणाम निकला। दूसरा टी-20 मैच 16 जनवरी (मंगलवार) को कोलंबो में खेला जाएगा। इसे जीतकर मेजबान श्रीलंका सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, जिम्बाब्वे टीम सीरीज में बराबरी का प्रयास करेगी। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। 62 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके। सीन विलियम्स से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वह पहले मैच में 14 रन ही बना सके थे।

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11: कप्तान सिकंदर रजा कप्तान, रयान बर्ल, विकेटकीपर क्लाइव मडांडे, क्रेग एर्विन, तिनशे कामुनहुकामवे, ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजारबानी।

सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेंगे श्रीलंकाई

श्रीलंका से पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पहले मैच में निराश किया था। दूसरे मैच में उन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 38 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली थी। वह अपना प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेंगे।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: कप्तान वनिंदु हसरंगा, विकेटकीपर कुसल मेंडिस , पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा।

जिम्बाब्वे से कभी नहीं हारी है श्रीलंका टीम

जिम्बाब्वे के विरुद्ध श्रीलंकाई टीम टी-20 में हमेशा जीती है। दोनों टीमों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय 4 मुकाबले हुए हैं। इन सभी मैच को श्रीलंका टीम जीती है। दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च टीम स्कोर श्रीलंका (182/4) के नाम दर्ज है। पहला मौका है, जब दोनों टीमें द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेल रही हैं।

रजा पर रहेगी नजर

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रजा निरंतर रन बना रहे हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 5 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हसरंगा ने पहले टी-20 में 2 विकेट लिए थे। इससे पहले वनडे सीरीज में भी घातक गेंदबाजी की थी। विलियम्स जिम्बाब्वे से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2023 में 10 मैचों में 145.00 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए थे।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in