खेल मंत्रालय ने कबड्डी खिलाड़ी को वित्तीय सहायता प्रदान करने की दी मंजूरी

sports-ministry-approved-to-provide-financial-assistance-to-kabaddi-player
sports-ministry-approved-to-provide-financial-assistance-to-kabaddi-player

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। केंद्रिय खेल मंत्रालय ने कबड्डी में एशिया चैंपियन तेजस्विनी बाई को दो लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की शुक्रवार को मंजूरी दी। तेजस्विनी ने कहा, कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वित्तीय परेशानी का सामना कर रहे हैं लेकिन खेल मंत्रालय से मदद मिलना अच्छा है। तेजस्विनी उस भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा थीं जिन्होंने 2010 और 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। 2011 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ समन्वय कर हाल ही में कोरोना के कारण परेशानियों का सामना कर रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीटों और कोचों की मदद करने के लिए पहल शुरू की है। साई ने बयान में कहा कि इसके लिए राशि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी जाएगी। तेजस्विनी और उनके पति एक मई को कोरोना की चपेट में आए थे। तेजस्विनी इससे ठीक हो गईं लेकिन उनके पति नवीन की गत 11 मई को इससे मौत हो गई थी। तेजस्विनी ने कहा, सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता बड़ी मदद है क्योंकि मुझे अपने पांच महीने के बच्चे की देखभाल करनी है। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in