Smith set a special record, leaving Jack Kallis behind
Smith set a special record, leaving Jack Kallis behind

स्मिथ ने बनाया खास रिकॉर्ड, जैक कैलिस को छोड़ा पीछे

सिडनी, 10 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जैक कैलिस के एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा अर्धशतक और शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। स्मिथ ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 81 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 131 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। यह 10 वीं बार है,जब स्मिथ ने एक ही टेस्ट में अर्धशतक और शतक लगाया है। इससे पहले, कैलिस ने एक ही टेस्ट में नौ बार अर्धशतक और शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि उन्होंने एक ही टेस्ट में आठ बार अर्धशतक और शतक बनाया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और कुमार संगकारा ने यह कारनामा सात बार बार किया है और ये सभी चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा स्मिथ अपनी 81 रनों की पारी के दौरान, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने डेविड बून को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि सिडनी टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए थे,जवाब में भारतीय टीम 244 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक चायकाल तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 406 रनों की हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in