
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल की सेहत को लेकर पूरी टीम और उनके चाहने वाले काफी चिंतित हैं। कल अहमदाबाद में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। राहत की बात है कि अहमदाबाद में कल शुबमन ने प्रैक्टिस किया है। इस बीच उनके गुरु एवं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का बयान सामने आया है। युवराज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने शुभमन से बात की है और युवा बल्लेबाज को मोटिवेट किया है। बता दें युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुबमन की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल, गिल डेंगू से संक्रमित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।
मैंने गिल को तगड़ा कर दिया है: युवराज
युवराज ने बताया कि उन्होंने गिल के साथ खुद का अनुभव साझा किया है। उन्होंने 2011 में कैंसर से निपटने के दौरान कैसे क्रिकेट खेला था? युवराज ने कहा-गिल को मैंने तगड़ा कर दिया है। मैंने उन्हें बताया कि मैंने कैंसर से जूझते हुए वर्ल्ड कप खेला था। उम्मीद है, वह भी इसके लिए तैयार होंगे।
बुखार होने पर मैच खेलना मुश्किल
उन्होंने कहा-जब आप आपको बुखार और डेंगू हो तो क्रिकेट मैच खेलना कठिन होता है। मैंने इसका अनुभव किया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह फिट है तो वह निश्चित रूप से खेलेगा।
भारत-पाक मैच से बेहद उम्मीद
भले गिल खेले या नहीं, लेकिन युवराज को भारत-पाक मैच से काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा-भारत पहले से आश्वस्त है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। इस समय दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं। यह एक शानदार मैच होना चाहिए। मो. रिजवान शानदार फॉर्म में हैं। दोनों टीमों का खेल शानदार है। खासकर उन्होंने पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ 300 से अधिक रनों का पीछा किया, इसलिए इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in