निशानेबाज चौधरी ने एशियाई चैंपियनशिप में विश्व कप स्कोर को बेहतर किया

shooter-chaudhary-improves-world-cup-scores-at-asian-championships
shooter-chaudhary-improves-world-cup-scores-at-asian-championships

ओसिजेक (क्रोएशिया), 24 मई (आईएएनएस)। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में 2018 एशियाई खेलों के चैंपियन सौरभ चौधरी ने सोमवार को यहां जारी यूरोपीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के न्यूनतम योग्यता स्कोर (एमक्यूएस) में 589 अंक हासिल किए। सोमवार को चौधरी का प्रदर्शन मार्च में नई दिल्ली के विश्व कप में उनके 587 के स्कोर से बेहतर था। अभिषेक वर्मा ने हालांकि पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सिर्फ 579 अंक हासिल किए। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में यशस्विनी सिंह देसवाल और मनु भाकर ने क्रमश: 572 और 573 का स्कोर किया। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार ने 628.1 और दीपक कुमार ने 627.4 अंक हासिल किए। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने 625 अंक बनाए। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी 13 सदस्यीय भारतीय टीम एमक्यूएस श्रेणी में भाग ले रही है और पदक दौर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए योग्य नही है। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in