
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। एशियन गेम्स 2023 के लिए BCCI ने टीम का एलान कर दिया है। भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। एशियन गेम्स में टी20 फॉर्मेट में मैच होंगे। यही कारण है कि खिलाड़ियों को आईपीएल और घरेलू मैचों के परफॉर्मेंस के आधार पर चुना गया है। इसमें शिवम दुबे का नाम भी शामिल है, उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था।
आईपीएल 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में शिवम दुबे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने पूरे सीजन में 35 छक्के लगाए थे। शिवम दूबे ने 16 मैचों की 14 पारियों में कुल 418 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले थे। बता दें कि शिवम भारत के लिए 13 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 105 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच भी खेला है। कुल मिलाकर उन्होंने 106 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 1913 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया में हुई वापसी
बता दें कि शिवम ने भारत के लिए डेब्यू टी20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेला था। इसके बाद से उन्होंने आखिरी मुकाबला फरवरी 2020 में खेला। वह 2020 के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए थे। लेकिन अब एशियन गेम्स के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। शिवम ने वनडे में मात्र एक मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में खेला था।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।