serie-a-inter-milan-beat-torino-21
serie-a-inter-milan-beat-torino-21

सेरी ए : इंटर मिलान ने तोरिनो को 2-1 से हराया

रोम, 15 मार्च (हि.स.)। इटेलियन फुटबॉल लीग सेरी ए मुकाबले में इंटर मिलान ने तोरिनो को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंटर मिलान ने शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।साथ ही दूसरे नम्बर पर काबिज एसी मिलान से 9 अंकों का फासला बना लिया है। इस मुकाबले में तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए। इंटर मिलान के लिए रोमेलू लुकाकू ने 62वें मिनट में पेनाल्टी पर जबकि मार्टिनेज ने 85वें मिनट में गोल दागे। तोरिनो के लिए सेनबेरिया ने 70वें मिनट में एकमात्र गोल किया। इस जीत के बाद इंटर मिलान के 27 मैचों में 65 अंक हो गए हैं और वह मजबूती के साथ टॉप पर कायम है।एक अन्य मैच में एसी मिलान को नेपोली से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। नेपोली के लिए माटेओ पोलिटाना ने एकमात्र गोल किया। वहीं, जुवेंतस ने कैगलियारी को 3-1 से हरा दिया। इस मैच में जुवेंतस के लिए उनका स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाई। सेरी में उन्होंने दूसरी बार हैट्रिक लगाई है और दोनों बार उन्होंने कैगलियारी के खिलाफ ही हैट्रिक लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in