serena-williams-will-not-attend-tokyo-olympics
serena-williams-will-not-attend-tokyo-olympics

सेरेना विलियम्स टोक्यो ओलंपिक में नहीं होंगी शामिल

लंदन, 28 जून (आईएएनएस)। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीत चुकीं अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पुष्टि करते हुए बताया है कि वह अगले महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगी। सेरेना ने विंबलडन शुरू होने से पहले कहा, मैं वास्तव में ओलंपिक की सूची में नहीं हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे इस बारे में पता नहीं हैं। उन्होंने कहा, अगर मैं लिस्ट में नहीं हूं तो मुझे वहां नहीं होना चाहिए। ऐसे कई कारण जिस वजह से मैंने ओलंपिक का फैसला लिया। अतीत में ओलंपिक मेरे लिए बेहतरीन रहा है। सेरेना ने कहा, मैंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है कि वहां ना होना कैसा होगा। मैं इसके बारे में नहीं सोचूंगी। सेरेना ने 2000 सिडनी और 2008 बीजिंग ओलंपिक में युगल वर्ग में स्वर्ण जीता था। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में एकल और युगल वर्ग में स्वर्ण जीता था। सेरेना ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह किस कारण ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले रही हैं। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in