selection-trial-of-north-india-tennis-cricket-competition-in-ajmer
selection-trial-of-north-india-tennis-cricket-competition-in-ajmer

नॉर्थ इंडिया टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता की चयन ट्रायल अजमेर में

अजमेर, 28 जून(हि.स.)। राजस्थान स्टेट टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव तरुण कुमार टाक ने बताया कि नार्थ इंडिया प्रतियोगिता में राजस्थान टीम भी अपना प्रतिनिधित्व कर रही है। इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन ट्रायल देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल जनाना रोड अजमेर में 30 जून 2021 को प्रातः 10 बजे से रखा गया है। इस ट्रायल के मुख्य चयनकर्ता प्रदीप सेन व जसवंत सिंह अपनी मौजूदगी में चयन ट्रायल के आधार पर राजस्थान टीम का चयन करेंगे। चयन ट्रायल में राजस्थान के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । चयन ट्रायल हेतु खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 1999 व उसके बाद हुआ हो। खिलाड़ी को चयन ट्रायल के समय रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा । जिसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ लाए। इनमें मूल जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा की मार्कशीट व आधार कार्ड साथ लेकर आना जरूरी है । खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के समय मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा व सरकार से प्राप्त कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करना अनिवार्य रहेगा। इस चयन ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी 11 जुलाई को चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। ज्ञातव्य है कि भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ के अंडर 23 आयु वर्ग में 12 से 14 जुलाई 2021 को चंडीगढ़ में नेशनल स्तर की नॉर्थ इंडिया टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 राज्यों की टीमें जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश ,पंजाब, चंडीगढ़ ,राजस्थान, हरियाणा ,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,गुजरात ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि टीमों ने अपनी कंफर्मेशन टूर्नामेंट के लिए दी है । हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in