second-t20-sri-lanka-set-a-target-of-184-runs-for-india-nissanka-scored-a-half-century-lead-1
second-t20-sri-lanka-set-a-target-of-184-runs-for-india-nissanka-scored-a-half-century-lead-1

दूसरा टी20 : श्रीलंका ने भारत को दिया 184 रनों का लक्ष्य, निसानका ने लगाया अर्धशतक (लीड-1)

धर्मशाला, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पथुम निसानका (75) और कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 47) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 184 रनों का टारगेट दिया है। श्रीलंका ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से निसानका और दनुष्का गुणाथिलका ने 52 गेंदों में 67 रनों की शानदार साझेदारी की। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने सटिक गेंदबाजी की, जिससे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका और दनुष्का गुणाथिलका को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा, जिससे पावरप्ले में उन्होंने बिना विकेट गंवाए 32 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच, दोनों बल्लेबाजों ने कुछ बेहतर शॉट भी लगाए। निसानका और गुणाथिलका ने टीम को आठ ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया, लेकिन अगले ओवर में जडेजा की गेंद पर गुणाथिलका चार चौके और दो छक्के की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर को कैच थमा बैठे, जिससे सलामी बल्लेबाजों के बीच 52 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। तीसरे नंबर पर आए चरित असलंका (2) रन बनाकर चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसी के साथ श्रीलंका ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 71 रन जोड़े। इसके बाद, चौथे स्थान पर आए कामिल मिशारा (1) भी बिना कुछ कमाल किए पटेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। 11 ओवरों कें बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन हो चुका था। पांचवें नंबर पर आए दिनेश चंडीमल और निसानका ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 14.3 ओवरों में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन बुमराह की इसी ओवर में चंडीमल (9) अपना विकेट खो बैठे, जिससे श्रीलंका को 103 रनों पर चौथा झटका लगा। छठे स्थान पर कप्तान दासुन शनाका बल्लेबाजी के लिए आए। वहीं, सलामी बल्लेबाज निसानका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। आखिरी के चार ओवरों में निसानका और शनाका ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान, दोनों ने मिलकर कुछ बड़े शॉट लगाए। दोनों ने 17वें ओवरों में 19 रन और 18वें ओवर में 14 रन बटोरे, इस दौरान चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिली, जिससे दोनों के बीच 26 गेंदों में 56 रनों तेज अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन भुवनेश्वर की गेंद पर निसानका 11 चौके की मदद से 53 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, कप्तान शनाका ने 20वें ओवर में हर्षल की गेंद पर 23 रन बना दिए। कप्तान शनाका ने दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 19 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए, जिससे श्रीलंका का स्कोर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन पहुंच गया। अब भारत को सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए 184 रन बनाने होंगे। --आईएएनएस आरजे/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in