सानिया मिर्जा को आखिरी ग्रैंडस्लैम में मिली हार, WTA 1000 दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद लेंगी सन्यास

सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार अन्ना डानिलिना ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई। भारतीय खिलाड़ी का ग्रैंडस्लैम के महिला युगल में करियर का भी अंत हो गया।
sania mirza
sania mirzatwitter

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। सानिया और एना डेनिलिना की जोड़ी को एलिसन वान उइतवैंक और एनहेलिना कलिनिना ने दो घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 2-6 से हरा दिया।

सानिया मिर्जा और कजाखस्तान की उनकी जोड़ीदार अन्ना डानिलिना ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई जिससे भारतीय खिलाड़ी का ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं के महिला युगल में करियर का भी अंत हो गया। बता दें कि अब तक 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली 36 साल की सानिया मिर्जा ने पहले ही ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा तथा वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली WTA 1000 दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in