साई ने कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पहलवानों के लिए 1.28 करोड़ की मंजूदी दी

sai-approves-128-crores-for-wrestlers-participating-in-wrestling-championship
sai-approves-128-crores-for-wrestlers-participating-in-wrestling-championship

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगोलिया में मंगलवार से शुरू हो रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पहलवानों के लिए एक करोड़ 28 लाख रुपए की मंजूदी दी है। चैपियनशिप में ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पुनिया के साथ 30 अन्य पहलवान भाग लेंगे। फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन श्रेणी में कुल 20 पुरुष खिलाड़ी तथा 10 महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों से पहले एक तरह से अभ्यास प्रतियोगिता है। साई ने सोमवार को विज्ञप्ति में कहा, दोनों टीम के लिए सरकार की तरफ से 1.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली अंशु मलिक ने कहा कि वह मंगोलिया में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। अंशु ने कहा, मैं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शिविरों का हिस्सा रही हूं और लखनऊ में साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं पाकर मुझे खुशी हो रही है और मेरे साथी आगामी प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : पुरुष टीम : फ्रीस्टाइल रवि दहिया, मंगल कादियान, बजरंग पुनिया, नवीन, यश, गौरव बलियान, दीपक पुनिया, विकी, सत्यव्रत कादियान, अनिरुद्ध कुमार। ग्रीको-रोमन - अर्जुन हलकुर्की, ज्ञानेंद्र, नीरज, सचिन सहरावत, विकास, साजन, हरप्रीत सिंह, सुनील कुमार, रवि, प्रेम। महिला टीम : मनीषा, स्वाति शिंदे, सुषमा शौकीन, अंशु मलिक, सरिता मोर, मनीषा, राधिका, सोनिका हुड्डा, निक्की, सुदेश। --आईएएनएस एचएमए/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in