raipur-gold-medal-to-sevati-dhruv-in-national-hearing-and-mute-impaired-and-visually-impaired-judo-competition
raipur-gold-medal-to-sevati-dhruv-in-national-hearing-and-mute-impaired-and-visually-impaired-judo-competition

रायपुर : राष्ट्रीय श्रवण व मूकबधिर एवं दृष्टीबाधित जुडो प्रतियोगिता में सेवती ध्रुव को स्वर्ण पदक

रायपुर, 25 मार्च (हि.स.)। लखनऊ में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय श्रवण व मूकबधिर एवं दृष्टीबाधित जुडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला की सेवती ध्रुव को स्वर्ण पदक व रजनी जोशी को दृष्टिबाधित जुडो में द्वितीय स्थान, रजत पदक मिला। श्रवण व मूकबधिर जुडो में तिलक सिन्हा ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता व महिला वर्ग में शकुंतला ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। 18 मार्च से 22 मार्च को लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में एक्जेक्ट फाउंडेशन संस्था रुद्री से कु.देवश्री जोशी के अगुवाई मे सात छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए, जिसमें से सेवती ध्रूव प्रथम स्थान गोल्ड मेडल, रजनी जोशी द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल तथा तिलक सिन्हा व शकुंतला तृतीय स्थान ब्राउंस मेडल प्राप्त किये। सेवती ध्रुव को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथो ‘बेस्ट फाइटर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्वर्ण पदक विजेता सेवती ध्रुव ने गुरुवार को बातचीत में कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं। इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देती हूं, जिनके आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंची हूं। महेश्वर यादव, विजय कुलदीप, तोषन साहू, सेवती ध्रुव, रजनी जोशी, शकुंतला साहू, तिलक सिन्हा एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थी है जो रुद्री धमतरी में संचालित है। इस संस्था के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने पहले भी राष्ट्रीय व राज्यस्तर प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर संस्था व प्रदेश का नाम रौशन किया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in