Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत के एक और मैच पर बारिश का संकट, कोलंबो में मैच होना मुश्किल

Asia Cup 2023 Colombo Match: एशिया कप टूर्नामेंट पर बारिश का संकट बना हुआ है। श्रीलंका के कोलंबो में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कोलंबो में फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच प्रस्तावित हैं।
एशिया कप 2023।
एशिया कप 2023।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशिया कप टूर्नामेंट पर बारिश का संकट बना हुआ है। श्रीलंका के कोलंबो में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कोलंबो में फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच प्रस्तावित हैं। अब बारिश एवं बाढ़ की वजह से सुपर-4 स्टेज के मैच कोलंबो से दूसरे शहर में शिफ्ट हो सकते हैं। कैंडी या दाम्बुला शहर में मैच कराए जा सकते हैं।

6 सितंबर से शुरू होगा सुपर-4 स्टेज

एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का मुकाबला 6 सितंबर से शुरू होगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना है। बाकी मुकाबले कोलंबो में होंगे। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सूत्रों के अनुसार कोलंबो में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं। अगले कुछ दिन भी भारी बारिश होने का अनुमान है। इसे देखते हुए कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के मैच दूसरी जगह कराए जा सकते हैं।

कोलंबो में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच 9 को

कोलंबो में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच 9 सितंबर शिड्यूल है। शहर में इसके बाद 15 सितंबर तक 4 और मैच आयोजित होंगे। एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में 17 सितंबर को होने वाला है। इस शहर में रविवार को पूरे दिन बारिश हुई। एक्यूवेदर वेबसाइट के अनुसार सोमवार से 10 सितंबर तक शहर में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश के आसार हैं। तापमान 26 से 29 डिग्री रह सकता है। इस कारण किसी भी तरह की आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी होने की उम्मीद खत्म हो जाएंगे।

भारत-नेपाल मैच पर भी बारिश का खतरा

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) कोलंबो में लगातार बारिश को देते हुए मैच वेन्यू शिफ्ट कराने की प्लानिंग कर रही है। सुपर-4 के मैच कैंडी और दाम्बुला में कराए जा सकते हैं। कैंडी में ग्रुप स्टेज के 2 मैच हुए हैं। श्रीलंका-बांग्लादेश मैच का नतीजा निकला। जबकि, भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इसी मैदान पर 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच ग्रुप स्टेज का मैच होना है, जिस पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

श्रीलंका में मैच कराने की वजह भारत

एशिया कप के मैच श्रीलंका में भारत की वजह से आयोजित कराए गए। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। सभी मैच पाकिस्तान में ही होने थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजनीतिक कारणों से टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। भारत की समस्या के कारण एशिया कप के 9 मैच श्रीलंका को मिले।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- https://raftaar.in/

Related Stories

No stories found.