rafael-nadal-reaches-second-round-of-australian-open
rafael-nadal-reaches-second-round-of-australian-open

ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

मेलबर्न, 09 फरवरी (हि.स.)। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। नडाल ने पहले दौर के मुकाबले में सर्बिया के लासो डेरे को 6-3, 6-4, 6-1 से हराया। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल मैच के शुरू से ही लय में दिखे। उन्होंने पहले सेट से ही अपनी प्राकृतिक शैली का प्रदर्शन किया और पहला सेट आसानी से 6-3 से अपने नाम किया। नडाल ने दूसरे और तीसरे सेट में भी अपनी फॉर्म को जारी रखा और अंत में आसानी से मैच अपने नाम किया। नडाल अब गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर के मैच में उतरेंगे। इससे पहले दिन में, डैनियल मेदवेदेव भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे गए। उन्होंने पहले दौर में वासेक पोस्पिसिल को 6-2, 6-2, 6-4 से हराया। महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स, और नाओमी ओसाका भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.