World Cup 2023: पाकिस्तान अब भी खेल सकता है सेमीफाइनल, जानें कैसे तय होगा सफर ?

World Cup Semifinal: वर्ल्ड कप में बीते दो मुकाबलों के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल खेलना संभव हुआ है। साउथ अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर जीत और भारत की श्रीलंका पर जीत ने पाक की उम्मीदें बढ़ी हैं।
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी।
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी। @cricketworldcup एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इस वर्ल्ड कप में बीते दो मुकाबलों के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल खेलना थोड़ा संभव हुआ है। साउथ अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर जीत और भारत की श्रीलंका पर जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। समीकरण अब भी पेचिदा है, लेकिन यहां से पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ सकता है।

पाक को 7 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत

पाकिस्तान टीम ने सात मुकाबलों में से तीन में जीत मिली है। टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। तीन टीमों से उसे मुख्य चुनौती मिल रही है। टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया 4-4 मुकाबले जीतकर 8-8 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान 6 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।

3 टीमें पाक के लिए खतरा नहीं

भारत सेमीफाइनल में पहुंचा है। साउथ अफ्रीका का भी टिकट लगभग तय है। बांग्लादेश बाहर हो चुका है। ऐसे में ये तीन टीम पाकिस्तान के लिए खतरा नहीं है। हालांकि रेस में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड भी है, लेकिन इनके लिए अंतिम-4 का रास्ता बेहद मुश्किल नजर आ रहा।

पाक के सेमीफाइनल में पंहुचने का रास्ता आसान

पाक टीम के सेमीफाइनल में खेलने के कई समीकरण बन चुके हैं। अगर, वह एकाध मैच और हारती है तो भी वह अंतिम चार में पहुंच सकती है। इसके लिए सबसे आसान रास्ता है कि वह बाकी बचे दो मुकाबले अच्छे अंतर से जीत ले। पाक को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के विरुद्ध मैच खेलने हैं। यहां उसे न्यूजीलैंड से हर हाल में जीतना होगा। यह जीत बड़े अंतर से होनी चाहिए, तभी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता सरल हो जाएगा।

नेट रन रेट के आधार पर तय होगी सेमीफाइनल टीम

अगर, पाकिस्तान ये दो मुकाबले जीतता है तो उसके खाते में 10 अंक होंगे। न्यूजीलैंड की टीम पाक से हारने के बाद अगला मैच जीतती है तो भी उसके पास भी 10 अंक रह जाएंगे। ऐसे में यहां नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल की टीम तय होगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.