फ्रेंच ओपन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगी ओसाका

osaka-will-not-participate-in-press-conference-during-french-open
osaka-will-not-participate-in-press-conference-during-french-open

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने गुरुवार को कहा कि वह बेहतर मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए फ्रेंच ओपन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगी। फ्रेंच ओपन पेरिस में रविवार से शुरू होगा। टेनिस खिलाड़ियों को मीडियाकर्मियों के कहने पर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में भाग लेना होता है। 23 वर्षीय ओसाका ने ट्वीट किया,''मुझे अक्सर महसूस होता है कि लोग खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य की परवाह नहीं करते हैं और जब भी मैं संवाददाता सम्मेलन देखती हूं या उसमें भाग लेती हूं तो मुझे यह सच लगता है।'' उन्होंने कहा,"हम वहां बैठे होते हैं और हमसे ऐसे सवाल किये जाते हैं जो पूर्व में भी कई बार हमसे पूछे जा चुके हैं। या फिर ऐसे सवाल किये जाते हैं जिससे हमारे दिमाग में संदेह पैदा होता है और मैं स्वयं को ऐसे लोगों के हवाले नहीं करना चाहती हूं जो मेरे मन में संदेह पैदा करें।'' बता दें कि इस साल की शुरुआत में ओसाका ने फाइनल में जेनिफर ब्रैडी को हराकर अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। यह उनकी चौथी ग्रैंड स्लैम जीत थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in