nirmal-wife-of-legendary-athlete-milkha-singh-died-due-to-corona-lead-1
nirmal-wife-of-legendary-athlete-milkha-singh-died-due-to-corona-lead-1

कोरोना के कारण महान एथलीट मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल का निधन (लीड-1)

मोहाली/चंडीगढ़, 13 जून (आईएएनएस)। महान एथलीट मिल्खा सिंह की पत्नी और भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल कौर का रविवार को मोहाली के अस्पताल में निधन हो गया। डॉक्टरों ने कहा है कि निर्मल कौर का निधन कोरोना से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुआ। 85 साल की निर्मल काफी समय से कोरोना से पीड़ित थीं और यहां के फोर्टिस अस्पताल में बीते 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था। उनके पति मिल्खा सिंह भी कोरोना से पीड़ित हैं और उनकी चंडीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिल्खा सिंह और निर्मल के बेटे जीव मिल्खा सिंह भारत के अग्रणी गोल्फ खिलाड़ी हैं। उनकी तीन बेटियां भी हैं। मिल्खा परिवार ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है, हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि श्रीमती निर्मल मिल्खा सिंह का आज शाम 4 बजे कोरोना के खिलाफ एक वीरतापूर्ण लड़ाई के बाद निधन हो गया। पंजाब सरकार में महिलाओं के लिए खेल के पूर्व निदेशक और भारतीय महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान, निर्मल जी ने अंत तक एक बहादुर लड़ाई लड़ी। बयान के मुताबिक, मिल्खा परिवार की रीढ़ की हड्डी, निर्मल कौर 85 वर्ष की थीं। यह दुखद है कि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी आज शाम ही हुए दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वे अभी भी स्वयं आईसीयू में हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने निर्मल कौर के निधन पर शोक व्यक्ति किया है। --आईएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in