CWC 2023 Semifinal: टीम इंडिया पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, वर्ल्ड कप के ये आंकड़े हैं सबूत

IND Vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। नॉकआउट मुकाबलों के लिए मंच सजा है। लीग स्टेज में 10 टीमों में जबरदस्त घमासान दिखा।
सेमीफाइनल में भारत का न्यूजीलैंड से होना है मुकाबला।
सेमीफाइनल में भारत का न्यूजीलैंड से होना है मुकाबला। @ICC एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। नॉकआउट मुकाबलों के लिए मंच सजा है। लीग स्टेज में 10 टीमों में जबरदस्त घमासान दिखा। सिर्फ 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकी। मेजबान टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे पायदान पर रहते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई। फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट पा लिया। अब सेमीफाइनल में पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को होना है। दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

दोनों टीमों के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम एक-दूसरे से 10 बार भिड़ी है। 5 मैच कीवी टीम जीती है। वहीं, चार मैचों में भारतीय टीम के हाथ बाजी लगी है। एक मैच बेनतीजा रहा है। अहम बात है कि भारत ने 2003 के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट्स में सिर्फ एक बार हराया है। इसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह जीत मिली है। भारत को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का इस बार बढ़िया मौका है।

वनडे में टीम इंडिया का दबदबा

भारत और न्यूजीलैंड के वनडे में हेड-टू-हेड आंकड़ें देखें तो टीम इंडिया का बोलबाला है। 50 ओवर फॉर्मेट में दोनों टीमें 117 बार आमने-सामने हुईं हैं। 59 मैचों में भारतीय टीम के हाथ जीत लगी है। 50 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। 7 मैचों का नतीजा नहीं निकला।

सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर भरोसा: डेवोन कॉन्वे

टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने कहा कि बुधवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के ‘खतरे’ से निपटने के लिए उनकी टीम को सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर भरोसा है।

भारतीय गेंदबाजों पर रहेगा दबाव

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी टीम का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल एक हाई प्रेशर मैच होगा। वानखेड़े में भारतीय गेंदबाजों पर ज्यादा दवाब होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने के लिए फेमस हैं।

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल शेड्यूल

पहला सेमीफाइनल

15 नवंबर- भारत vs न्यूजीलैंड- मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम)

दूसरा सेमीफाइनल

16 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया- कोलकाता (ईडन गार्डन)

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.