naomi-osaka-pulls-out-of-wimbledon
naomi-osaka-pulls-out-of-wimbledon

नाओमी ओसाका विंबलडन से हटीं

लंदन, 18 जून (आईएएनएस)। चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान की खिलाड़ी जापान की नाओमी ने इस महीने होने वाले विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। विंबलडन का आयोजन इस साल 28 जून से होना है। 23 वर्षीय ओसाका भले ही विंबलडन से हट गई हैं, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को पुष्टि करते हुए बताया कि वह 23 जुलाई से होने वाले टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। ऑल इंग्लैंड क्लब ने बयान जारी कर कहा, ओसाका इस साल विंबलडन में हिस्सा नहीं लेंगी। वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहती हैं। ओसाका ओलंपिक में हिस्सा लेंगी और वह अपने घरेलू दर्शकों के बीच खेलने के लिए उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन की विजेता रहीं ओसाका पहले राउंड के मुकाबले के बाद इस साल फ्रेंच ओपन से हट गई थीं। ऑल इंग्लैंड क्लब ने कहा, ओसाका को हम सभी इस साल विंबलडन में मिस करेंगे लेकिन हम उनका फैसला समझ सकते हैं। हम अगले साल उनका विंबलडन में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in