naomi-osaka-pulls-out-of-french-open
naomi-osaka-pulls-out-of-french-open

फ्रेंच ओपन से हटीं नाओमी ओसाका

पेरिस, 01 जून (हि.स.)। यहां चल रहे फ्रेंच ओपन में मीडिया का बहिष्कार करने के अपने फैसले को लेकर चल रहे विवाद के बीच, जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने सोमवार को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। ट्विटर पर जारी एक बयान में ओसाका ने कहा, "जब मैंने कुछ दिन पहले पोस्ट किया था, तब ऐसी स्थिति नहीं थी, जिसकी मैंने कभी कल्पना या इरादा किया था । मुझे लगता है कि मेरा हटना ही अब टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छी बात है ताकि अन्य खिलाड़ी पेरिस में चल रहे टेनिस पर ध्यान केंद्रित कर सके।" उन्होंने आगे कहा,"मैं कभी रूकावट नहीं बनना चाहती। मैं यह स्वीकार करती हूं कि मेरी टाइमिंग सही नहीं थी और मेरा मैसेज और भी स्पष्ट तरीके से दिया जा सकता था। सच्चाई यह है कि मैं साल 2018 यूएस ओपन से ही डिप्रेशन में हूं। इससे उबरने में मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।" बता दें कि इससे पहले ओसाका ने कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगी। इसके बाद वह रविवार को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आईं, जिसके बाद उन पर 15,000 डॉलर (10 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया गया। ओसाका ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर के मुकाबले में पैट्रिसिया मारिया टिग को 6-4, 7-6 से हराकर दूसरे में प्रवेश किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in