पहले दौर के प्लेयर ऑक्शन में महंगे बिके मॉरिस और मैक्सवेल, फिंच और जाधव को नहीं मिले खरीददार

morris-and-maxwell-finch-and-jadhav-did-not-get-buyers-in-first-round-player-auction
morris-and-maxwell-finch-and-jadhav-did-not-get-buyers-in-first-round-player-auction

चेन्नई,18 फरवरी (हि. स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए यहां चल रहे प्लेयर ऑक्शन का पहला दौर खत्म हो चुका है। पहले दौर में क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मॉरिस को 16 करोड़ 25 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा,जबकि आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। सीएसके ने मोईन अली को 7 करोड़ में खरीदा,जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीव स्मिथ को 2 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। केकेआर ने शाकिब अल हसन को 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। पंजाब ने डेविड मलान को 1 करोड़ 50 लाख और राजस्थान ने शिवम दुबे को 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, करुण नायर,एलेक्स हेल्स,जेसन रॉय, एविन लुईस, एरोन फिंच,हनुमा विहारी और केदार जाधव को कोई खरीददार नहीं मिला। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in