एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची मैरी कॉम और साक्षी

mary-kom-and-sakshi-reach-the-finals-of-asian-boxing-championship
mary-kom-and-sakshi-reach-the-finals-of-asian-boxing-championship

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम एवं दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। मैरी कॉम ने गुरुवार को महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुत्साईखान अल्तांतसेटसेग को खंडित फैसले में 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। वहीं 54 किलोग्राम वर्ग में दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी ने कजाखस्तान की शीर्ष वरीय दीना झोलमेन को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, 48 किग्रा वर्ग में मुक्केबाज मोनिका सेमीफाइनल में कजाखस्तान की दूसरी वरीय अलुआ बाल्किबेकोवा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-5 से हार गई। मोनिका को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in