madrid-open-zverev-became-champion-after-defeating-barettini
madrid-open-zverev-became-champion-after-defeating-barettini

मैड्रिड ओपन : बारेट्टीनी को हराकर चैम्पियन बने ज्वेरेव

मैड्रिड, 11 मई (आईएएनएस)। जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने माटेओ बारेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। 2018 के एटीपी फाइनल्स चैम्पियन ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में बारेट्टीनी को 6-7(8), 6-4, 6-3 से शिकस्त दी और दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। यह उनके करियर का चौथा एटीवी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी है। खास बात यह है कि इस ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए ज्वेरेव ने तीन टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया है। इनमें पांच बार के चैमियन स्पेन के ही रफाल नडाल और दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम शामिल हैं। ज्वेरेव ने खिताबी जीत के बाद कहा, अपने तीन मास्टर्स 1000 इवेंट के फाइनल में हारने के बाद यह जीत काफी मायने रखती है। यह खास है और मैं इसका जश्न मनाना चाहता हूं। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in