KSC beat Yarker by four runs in the contest of the thorn, entered the final
KSC beat Yarker by four runs in the contest of the thorn, entered the final

कांटे की टक्कर में केएससी ने यार्कर को चार रन से दी मात, फाइनल में किया प्रवेश

लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। 16वां बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग मैच में मंगलवार को यार्कर क्रिकेट क्लब और कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच सेमी फाइनल खेला गया। डाक्टर अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गये मैच में कूह स्पोर्ट्स ने चार रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में कुह के सुरेन्द्र कुमार को मैन आफ द मैच का खिताब मिला। 35 ओवर के मैच में यार्कर ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। कुह ने निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गवांकर 145 रन बनाये। इस टीम की ओपनिंग करने उतरे अंश चौधरी ने 54 बाल पर छह चौकों की मदद से 37 रन बनाये, जबकि दूसरे क्रम के बल्लेबाज ध्रुव एक रन बनाकर ही बोल्ड हो गये। इस टीम में सर्वाधिक अरविंद राजपुत ने सात चौका व एक छक्का की मदद से 52 रन बनाये। सुरेन्द्र कुमार ने 31 रन अपनी टीम के लिए जोड़े, जबकि आनंद शून्य पर बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गये। 145 रन का पीछा करने उतरी यार्कर की टीम 35वें ओवर में 141 रन बनाते हुए आल आउट हो गयी और इस कांटे के मुकाबले में कुह ने चार रन से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस टीम की ओपनिंग करने उतरे स्वास्तिक पहली बाल पर शून्य रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गये, जबकि दूसरे क्रम के बल्लेबाज सात्विक ने शानदार पाली खेलते हुए 75 बाल पर सात चौकों की मदद से 64 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक रोशन ने 15 रन, अभिषेक यादव 12 रन, अमन यादव 11 रन अपनी टीम के लिए बनाये। अब इंडियन इलेवन और कुह के बीच बुधवार को फाइन मैच खेला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in