kovid39s-impact-sonepat-camp-canceled-for-wrestlers-going-to-olympics
kovid39s-impact-sonepat-camp-canceled-for-wrestlers-going-to-olympics

कोविड का असर : ओलंपिक के लिए जाने वाले पहलवानों का सोनीपत शिविर रद्द

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए जाने वाले आठ फ्रीस्टाइल पहलवानों के लिए अगले सप्ताह से हरियाणा के सोनीपत में एक तैयारी शिविर आयोजित करने की योजना को 14-दिवसीय क्वारंटीन नियम लागू होने के कारण रद्द कर दिया गया है। इस टीम से जुड़े कोच ने आईएएनएस से कहा, ओलंपिक की शुरूआत के लिए लगभग 70 दिन शेष हैं। मई में 14-दिवसीय क्वारंटीन संभव नहीं है। इसके बजाय, यूरोप में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हम वीजा के लिए आवेदन करेंगे और टीम भेजेंगे। जितनी जल्दी हो सके। शिविर जिसमें चार महिला पहलवानों को भी मौजूद रहना था, सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में होनी थी। कोच ने कहा कि अब अगला शिविर पोलैंड और हंगरी में आयोजित किया जाएगा, और यूरोपीय दौरे के लिए व्यक्तिगत स्पैरिंग भागीदारों को लेने का विकल्प भी है। उन्होंने कहा, भारतीय टीम 9-13 जून तक वारसॉ में होने वाली वल्र्ड रैंकिंग सीरीज में भी हिस्सा लेगी। --आईएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in