karthik-to-leave-commentary-panel-after-third-test-will-fly-for-ipl
karthik-to-leave-commentary-panel-after-third-test-will-fly-for-ipl

तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ेंगे कार्तिक, आईपीएल के लिए भरेंगे उड़ान

लीड्स, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के पूर्व विकेटकीपर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक मौजूदा तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड में कमेंट्री छोड़ देंगे और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। कार्तिक ने तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा, आईपीएल दो सप्ताह के समय में शुरू होता है। मैं तैयारी कर सकता हूं और जितना कर सकता हूं, कर सकता हूं। उन्होंने आगे कहा, मैं यहां बाकी दो टेस्ट के लिए नहीं रहूंगा। आप लोग मेरे साथ अच्छे रहे हैं। 36 वर्षीय कार्तिक ने टूर्नामेंट के पहले चरण में सात मैचों में 123 रन बनाए हैं। उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी लाया है, जो दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे। --आईएएनएस एसजीके

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in