jitendra-dubey-hits-a-century-defeats-nycc-to-reach-shakambari-in-semifinal
jitendra-dubey-hits-a-century-defeats-nycc-to-reach-shakambari-in-semifinal

जितेन्द्र दुबे ने जड़ा शतक, एनवाईसीसी को हराकर शाकम्बरी पहुंचा सेमीफाइनल में

-श्रीमती लीला घोष मेमोरियल टूर्नामेंट में गुरुवार को जीपी ग्राउंड में खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। श्रीमती लीला घोष मेमोरियल टूर्नामेंट में गुरुवार को जीपी ग्राउंड पर एनवाईसीसी और शाकम्बरी क्लब के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इसमें जितेन्द्र दुबे की धुंआधार बल्लेबाजी से शाकम्बरी ने आठ विकेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 35 ओवर के इस मैच में शाकम्बरी ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। एनवाईसीसी पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाकर 33वें ओवर में आल आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज सुदीप कुमार शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। सर्वाधिक 39 रन अमन विश्वकर्मा ने बनाया। वहीं सागर सचान ने 36 रन, आजाद मिश्रा ने 25 रन, अनिल अरोरा ने 24 रन का योगदान दिया। शाकम्बरी के गेंदबाज ललित ने चार विकेट लिये। वहीं कृष्णा पटेल ने दो विकेट लिये। शाकम्बरी की टीम ने दो विकेट खोकर 169 रन बनाते हुए मैच को आठ विकेट से जीत लिया। इसमें टीम के कप्तान व सलामी बल्लेबाज जितेन्द्र दुबे ने 12 चौका व चार छक्का की मदद से 68 बाल पर 103 रन बनाये। वहीं अर्श और तन्मय ने 26-26 रन का योगदान दिया। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब जितेन्द्र दुबे को दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in