jemimah-rodriguez-to-play-for-northern-superchargers-in-the-inaugural-edition-of-the-hundred
jemimah-rodriguez-to-play-for-northern-superchargers-in-the-inaugural-edition-of-the-hundred

द हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी जेमिमाह रॉड्रिगेज

नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिगेज 21 जुलाई से यूके में शुरू हो रहे द हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी। 20 वर्षीय जेमिमाह अपनी टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के साथ 100 गेंदों के टूर्नामेंट में शामिल हुईं, जिसमें आठ पुरुष और इतनी ही महिला टीमें हिस्सा लेंगी। रॉड्रिगेज ने बीबीसी के 'स्टंप्ड' पॉडकास्ट में कहा,"मैं वास्तव में इस कुछ नए, कुछ अलग टूर्नामेंट (द हंड्रेड) का इंतजार कर रही हूं। मैं यॉर्कशायर डायमंड्स के लिए खेल चुकी हूं और मेरी टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स है। लॉरेन विनफील्ड हमारी कप्तान हैं।” रॉड्रिगेज को 16 जून से ब्रिस्टल में एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नामित किया गया है, इसके बाद तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। वह वर्तमान में महिला टीम और पुरुष टीम के बाकी सदस्यों के साथ यहां चल रहे 14-दिवसीय संगरोध का हिस्सा है। इंग्लैंड विश्व कप विजेता लॉरेन विनफील्ड नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं जिसमें शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिसा हीली भी शामिल हैं। बता दें कि द हंड्रेड, जिसे पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब 21 जुलाई से लंदन में शुरू होगा। पहला मैच ओवल इनविंसिबल और मैनचेस्टर ओरिजिनल महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in