Irfan Pathan ने अब Pak खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच दिए जाने पर जताई नाराजगी, इस खिलाड़ी को बताया हकदार

Pak Vs Ban: वर्ल्ड मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर शानदार वापसी की है। इस जीत ने फिर पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा की हैं।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान। @IrfanPathan एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर शानदार वापसी की है। इस जीत ने फिर पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा की हैं। पाक की जीत पर दिग्गज ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने प्रतिक्रिया दी है। पठान ने मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड पर सवाल उठाए है। उन्होंने ट्वीट किया- आत्मविश्वास से कमजोर बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान को आक्रामक खेलने की जरूरत थी। उन्होंने यह काम बहुत अच्छे से किया। शाहीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था।

शाहीन ने 23 रन देकर लिए थे 3 विकेट

शाहीन ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले। उन्होंने मेडन ओवर भी डाला। शाहीन ने पहले ओवर से घातक गेंदबाजी की। पांचवीं गेंद पर ओपनर तंजीद हसन को एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने तीसरे ओवर में नजमुल हुसैन शांतो और 31वें ओवर में महमुदुल्लाह को आउट किया। इरफान का मानना है कि इसका अवॉर्ड शाहीन को मिलना चाहिए था।

मो. वसीम ने 3 विकेट चटकाए

गेंदबाज मो. वसीम ने 8.1 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट गिराए। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को एक-एक विकेट मिला। पाक की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश टीम 40.1 ओवर में 204 रन पर ढेर हो गई। वहीं, बल्लेबाजी में फखर जमां ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ धमाकेदार पारी खेली। फखर ने 74 गेंदों में 3 चौके-7 छक्के ठोक 81 रन जड़े। वैसे, वह शतक से चूक गए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

6 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पाक

फखर के आउट होने के बाद मो. रिजवान 26 और इफ्तिखार अहमद ने 17 रन बनाकर टीम को 33वें ओवर में जीत दिलाई। अब पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.