ipl-mega-auction-csk-picks-up-prashant-solanki-for-rs-120-cr
स्पोर्ट्स
आईपीएल मेगा नीलामी : सीएसके ने प्रशांत सोलंकी को 1.20 करोड़ रुपये में हासिल किया
बेंगलुरु, 13 फरवरी (आईएएनएस)। आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत सोलंकी को 1.20 करोड़ रुपये में हासिल किया है। सीएसके ने अपनी पुरानी टीम को बरकरार रखने की कोशिश की है। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस