ipl-delhi-capitals-lost-the-match-by-15-runs-rr-reached-the-first-position-in-the-points-table
ipl-delhi-capitals-lost-the-match-by-15-runs-rr-reached-the-first-position-in-the-points-table

आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रन से गंवाया मैच, आरआर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंची

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जोस बटलर (116) के शानदार शतक और प्रसिद्ध कृष्णा (3/22) की गेंदबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 15 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने दो ओवर में 14 रन बटोरे। ट्रेंट बोल्ट अपने पहले ओवर में आठ रन देने के बाद दूसरे ओवर में भी महंगे साबित हुए। उन्होंने दूसरे ओवर में 11 रन दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने पावरप्ले में टीम राजस्थान को पहली सफलता दिलाई और दिल्ली को जोरदार झटका दिया। प्रसिद्ध ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर को सैमसन के हाथों कैच कराया। वॉर्नर 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अगले छठे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने अपना पहला शिकार बनाया। उन्होंने पहली गेंद पर सरफराज खान को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। सरफराज तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली ने पहले पावरप्ले में दो विकेट खोकर 55 रन बनाए। दूसरी ओर, ओबेड मकॉय अपने दूसरे ओवर में भी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने इस ओवर में कुल 26 रन लुटाए। उनके ओवर में पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने मिलकर तीन चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी सफलता हासिल करते हुए पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बनाया। अश्विन ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को 37 के स्कोर पर बोल्ट के हाथों कैच कराया। वहीं, रियान पराग के ओवर में पंत ने दो छक्के और एक चौका लगाया और कुल 22 रन बटोर। ऋषभ पंत को प्रसिद्ध कृष्णा के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान मिला जब युजवेंद्र चहल ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। हालांकि दो गेंद के बाद ही पंत ने एक और हवाई शॉट खेला और देवदत्त पडिक्कल के हाथों अपना कैच थमा बैठे। पंत 24 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने अक्षर पटेल को अपनी फिरकी में फंसाया और गिल्लियां बिखेर दी। अक्षर इस दौरान सिर्फ एक रन बना पाए। विकेट गिरते चले गए और दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती चली गईं। इस बार शार्दुल ठाकुर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्हें रियान पराग के थ्रो पर सैमसन ने आउट किया। शार्दुल ने सात गेंदों पर 10 रन बनाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने ओवर में एक और झटका दिया। उन्होंने ललित यादव को वापस पवेलियन भेजा। यादव ने 24 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 37 रन बनाए। वहीं, रोवमन पॉवेल ने आखिरी ओवर में मैच को एक बार फिर रोमांचित बना दिया। उन्होंने मकॉय के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े, जिससे दिल्ली को जीत की उम्मीद जगी। हालांकि, मकॉय ने तीसरी गेंद नो बॉल फेंकी थी, लेकिन अंपायर ने थर्ड अंपायर की कॉल नहीं ली और गलत फैसला देने का उनपर आरोप लगा। इस बीच दोनों टीमों के बीच हल्की बहस भी हुई, लेकिन मैच को आगे बढ़ाया गया। आखिरी तीन गेंदों में टीम को 18 रन की जरूरत थी लेकिन टीम बनाने में कामयाब नहीं रही। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने टीम को 15 रन से हरा दिया। वहीं, इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई। टीम ने सात मैच में से पांच में जीत दर्ज की है और दिल्ली कैपिटल्स की यह चौथी हार है। --आईएएनएस एचएमए/एचके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in