ipl-chennai-set-a-target-of-134-runs-for-gujarat-gaikwad-scored-a-brilliant-half-century
ipl-chennai-set-a-target-of-134-runs-for-gujarat-gaikwad-scored-a-brilliant-half-century

आईपीएल : चेन्नई ने गुजरात को 134 रनों का दिया लक्ष्य, गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक लगाया

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। ऋतुराज गायकवाड़ (53) और एन जगदीसन (39 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटं्स (जीटी) को 134 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके। वहीं, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 47 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (5) को शमी ने चलता किया। इसके बाद, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने तेज गति से टीम के लिए रन बनाए। लेकिन 9वें ओवर में साईकिशोर की गेंद पर मोईन (21) कैच आउट हो गए। इसके साथ ही उनके और गायकवाड़ के बीच 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। चौथे नंबर पर आए एन जगदीसन ने गायकवाड़ का साथ दिया और दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। इस बीच, गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके और 53 रन बनाकर राशिद के शिकार बन गए। इसके अगले ओवर में शिवम दुबे भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिससे 16.3 ओवर में चेन्नई ने चार विकेट खोकर 116 रन बनाए। इसके बाद, एमएस धोनी ने जगदीसन के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी से रन जोड़े। लेकिन 20वें ओवर में शमी ने धोनी (7) को आउट कर सिर्फ 6 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए। वहीं, जगदीसन (39) और मिचेल सेंटनर (1) नाबाद रहे। अब गुजरात को जीतने के लिए 134 रन बनाने होंगे। --आईएएनएस आरजे/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in