IPL 2024 : क्या IPL ऑक्शन में टूटेगा 20 करोड़ का बैरियर ? जानिए इन टॉप - 5 खिलाड़ियों के बारे में

इस बार IPL 2024 की 23 मार्च को शुरू होना है इसके लिए 10 टीम 19 दिसंबर को खिलाड़ियों को खरीदेंगी आईपीएल ऑक्शन मंगलवार यानी 19 दिसंबर को दुबई में दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा...
IPl ऑक्शन
IPl ऑक्शन google

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इस बार आईपीएल में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, हैरानी की बात तो यह है की इन सभी खिलाड़ियों मैं अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे जिसमें से 30 स्टॉल विदेशी खिलाड़ियों के हैं, इस बार 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले आईपीएल ऑक्शन में 10 टीमों के पास 262.95 करोड रुपए है इनमें से गुजरात हैदराबाद कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग के पास 30 करोड रुपए से ज्यादा धन लेकर ऑक्शन में उतरेंगी और यह आशा लगाई जा रही है कि इन्हीं टीमों में से आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी शामिल हो सकता है, जिसकी कीमत 20 करोड रुपए से ज्यादा हो सकती है चलिए ऐसे ही टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

रचिन रविंद्र ( न्यूजीलैंड ऑलराउंडर )-

न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बैट्समैन ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतकों की बदौलत 578 रन बनाए हैं, 24 साल के रचित ने भारत में 64.022 की औसत से स्पिन और पेश दोनों के खिलाफ खूब रन बनाए हैं टॉप ऑर्डर में बैटिंग के साथ रचिन लेफ्ट आर्म स्पिन भी फेंक लेते हैं, रचिन का नाम ऑक्शन के सेट - 2 में है, इसकी भी ऑलराउंडर ने अपनी बेस प्राइस महज 50 लख रुपए रखी है लेकिन उनकी परफॉर्मेस को देखते हुए आईपीएल में गुजरात हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसी बड़ी टीम रचिन को करोड़ों में खरीद सकती हैं।

ट्रैविस हेड ( ऑस्ट्रेलियन ओपनर बल्लेबाज)-

ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविश हेड ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 137 रन बनाकर भारत से ट्रॉफी छीन ली उनके द्वारा दिया गया ये जख्म भारत सदियों तक नहीं भूलेगा, उन्होंने टूर्नामेंट के 6 माचो में दो सेंचुरी लगाकर 329 रन बनाए दिए, उनका स्ट्राइक रेट भी 127 से ज्यादा का रहा।

ट्रैविस का नाम ऑक्शन के सेट - 1 में है हेड ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड रुपए रखी है, आईपीएल में हैदराबाद, कोलकाता, गुजरात और दिल्ली को टॉप ऑर्डर बैटर की जरूरत है चारों ही टीमों के पास 28 करोड रुपए से ज्यादा धन पर्स में है ऐसे में सिर की कीमत 15 से 16 करोड़ तक जा सकती है।

हैरी ब्रुक ( इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज )-

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रुक T20 इंटरनेशनल में जैसा ज्ञात है कि हर छठी गेंद पर बाउंड्री मारते हैं उन्होंने 25 T20 मुकाबले में 141.02 के स्ट्राइक रेट से 495 रन बनाए हैं, हैरी ब्रुक पार्ट टाइम बॉलर भी है,

ब्रुक ऑक्शन के सेट - 1 में शामिल है उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड रुपए रखी है आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की आवश्यकता है, दोनों ही टीमें ब्रुक को 10 करोड रुपए से ज्यादा देकर खरीद सकती हैं।

शार्दुल ठाकुर ( इंग्लैंड के तेज गेंदबाज)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के उसे मुश्किल हालातो में विकेट निकालते हैं जब टीम को जीत की आवश्यकता होती है शार्दुल लोअर ऑर्डर में बड़े-बड़े शॉट लगाने के साथ ही मैच फिनिशर का भी काम करते हैं शार्दुल भारत के लिए 25 T20 मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं,

ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम एक्शन कैसे दो में है उनकी बेस प्राइस 2 करोड रुपए है उन्होंने अभी तक आईपीएल मैचों में पंजाब पुणे चेन्नई दिल्ली और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं, ऐसे गेंदबाज और फिनिशर की आवश्यकता हर टीम को रहती है ऐसे में शार्दुल को गुजरात चेन्नई, हैदराबाद, पंजाब और बेंगलुरु जैसी टीम में बड़ी बोली लगाती नजर आएंगी।

पैट कमिंस ( ऑस्ट्रेलिया के कप्तान व ऑलराउंडर )-

ऑस्ट्रेलिया को अपनी दमदार कप्तानी से वनडे और T20 वर्ल्ड कप के साथ से और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुके हैं पैट कमिंस होने वाले ऑक्शन में रहेंगे कॉमेंट्स ने अभी तक 50 T20 इंटरनेशनल में 55 विकेट के साथ 116 रन बनाए हैं,

ऑल राउंडर पेट कमेंट्स का नाम ऑक्शन लिस्ट के सेट - 2 में है उनकी बेस प्राइस 2 करोड रुपए है और अभी तक उन्होंने आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स से खेल चुके हैं, कंस को सभी टीम खरीदने का प्रयास करेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद पंजाब, और बेंगलुरु को फ्यूचर कप्तान की भी आवश्यकता है।

पैट कमिंस ( ऑस्ट्रेलिया के कप्तान व ऑलराउंडर )-

ऑस्ट्रेलिया को अपनी दमदार कप्तानी से वनडे और T20 वर्ल्ड कप के साथ से और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुके हैं पैट कमिंस होने वाले ऑक्शन में रहेंगे कमिंस ने अभी तक 50 T20 इंटरनेशनल में 55 विकेट के साथ 116 रन बनाए हैं,

ऑल राउंडर पैट कमिंस का नाम ऑक्शन लिस्ट के सेट - 2 में है उनकी बेस प्राइस 2 करोड रुपए है और अभी तक उन्होंने आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स से खेल चुके हैं, कंस को सभी टीम खरीदने का प्रयास करेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद पंजाब, और बेंगलुरु को फ्यूचर कप्तान की भी आवश्यकता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in