ipl-2022-shami-said-doing-better-in-tests-bowled-brilliantly-against-lsg
ipl-2022-shami-said-doing-better-in-tests-bowled-brilliantly-against-lsg

आईपीएल 2022: शमी बोले, टेस्ट में बेहतर करने से एलएसजी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की

मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की, जिस वजह से उनकी टीम को आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर पांच विकेट से जीत मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टेस्ट मैच में कर रहे कड़ी मेहनत को दिया। शमी ने केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और मनीष पांडे के शीर्ष क्रम पवेलियन भेज दिया। 31 वर्षीय शमी ने अपने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए। अपने स्पेल के बारे में पूछे जाने पर शमी ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि टेस्ट क्रिकेट में वर्षों से उनकी सीख सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उनकी सफलता का कारण है। शमी ने कहा, मैंने अच्छी तरह से वार्मअप किया। आपको टेस्ट मैच में काफी देर तक गेंदबाजी करने की जरूरत होती, इसके बाद परिस्थितियों से आपको फायदा होता है। शमी के पास स्विंग और सीम की सटीकता थी, जिसके कारण उन्होंने घातक गेंदबाजी की। सोमवार के मैच से पहले, शमी ने आईपीएल मैचों में पावरप्ले में 139 ओवर में 59.94 की औसत से गेंदबाजी करते हुए केवल 18 विकेट लिए थे। लेकिन सोमवार को वह पावरप्ले में शानदार रहे। शमी ने कहा, मैंने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की और उसके बाद ही सीम इस तरह (सीधी) करने में कामयाब रहा। --आईएएनएस आरजे/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in