आईपीएल-14 : डुप्लेसिस ने धवन से ली ऑरैंज कैप

ipl-14-duplessis-takes-away-orange-cap-from-dhawan
ipl-14-duplessis-takes-away-orange-cap-from-dhawan

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इस कामयाबी के साथ ही अब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से ऑरैंज कैप हासिल कर ली है। डुप्लेसिस ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 38 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। उनके अब सीजन में 270 रन हो गए हैं, जोकि धवन से पांच रन ज्यादा है। धवन 20 अप्रैल से ही सीजन के टॉप स्कोरर थे। हैदराबाद के खिलाफ 75 रनों की पारी खेलने वाले डुप्लेसिस के टीम साथी ऋतुराज गायकवाड टॉप 10 में आ गए हैं। इस बीच, हैदराबाद के राशिद खान पर्पल कैप की रेस में टाप तीन में पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को चेन्नई के खिलाफ तीन विकेट लिए थे। बेंगलोर के हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ टॉप पर है और उनके पास पर्पल कैप बरकरार है। दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे नंबर पर है। - -आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.