indian-women39s-team-will-learn-from-men39s-team-mithali
indian-women39s-team-will-learn-from-men39s-team-mithali

भारतीय महिला टीम पुरुष टीम से सीखेगी : मिताली

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। भारतीय महिला टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को कहा कि टीम पुरुष टीम से इंग्लैंड के वातावरण के बारे में जानकारी लेगी। मिताली ने कहा, मुझे यकीन है कि खिलाड़ी मौका मिलने पर पुरुष टीम से चर्चा करंेगी। अच्छा है कि वह हमारे आसपास हैं क्योंकि इन्होंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेला है। आप पुरुष खिलाड़ी से सवाल पूछ सकते हैं और वो आपकी मदद करेंगे क्योंकि कई महिला खिलाड़ी पहली बार टेस्ट प्रारूप में खेलेंगी। उन्होंने कहा, पुरुष खिलाड़ी मदद कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो हमें उनकी बातों और दौरों से अनुभव हासिल होगा। भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। टीम को 16 जून को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। मिताली ने कहा, मेरे ख्याल से टेस्ट खेलना अच्छा है, चाहे वो घर में हो या बाहर। अगर ऐसा लगातार होता है तो अच्छा होगा। आप बस जाकर खेलें और वातावरण का आनंद लें। मेरा मानना है कि लगातार दो टेस्ट खेलने से काफी एक्सपोजर मिलेगा। टीम के कोच रमेश पवार ने हालांकि कहा कि क्वारंटीन में रहने के कारण अभ्यास के बिना दौरे पर जाना आदर्श नहीं है। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in