CWC 2023 Final: वर्ल्ड फाइनल में इंडियन एयरफोर्स करेगा एयर शो, PM Modi भी पहुंच सकते हैं स्टेडियम

World Cup 2023 Closing Ceremony: र्ल्ड कप 2023 का फाइनल (World Cup 2023 Final) मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टोडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा।
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है।
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। @BCCI एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (World Cup 2023 Final) मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टोडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। बता दें, फाइनल मुकाबले के लिए खास एयर शो का इंतजाम हुआ है। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम मैच से पहले एयर शो पेश करेगी। रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि टीम 10 मिनट तक एयर शो करेगी।

धोनी और कपिल देव भी रहेंगे मौजूद

फाइनल मैच देखन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी स्टेडियम पहुंच सकते है। पीएम के अलावा 2011 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों के परिवार वाले भी मौजूद रह सकते हैं। बीसीसीआई और आईसीसी के बड़े अधिकारी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

वर्ल्ड कप फाइनल में 20 साल बाद दोनों टीमों का मुकाबला

वर्ल्ड कप फाइनल में पूरे 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका है।

2011 में आखिरी बार भारत ने जीता था वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस बार फिर टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है। दो बार टीम इंडिया ने इस खिताब को जीता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.