WTC Finale: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रहाणे की वापसी

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। जून में WTC का फाइनल खेला जाएगा।
WTC Finale: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रहाणे की वापसी

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टीम में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अजिंक्या रहाणे की वापसी हुई है।

जून में खेला जाएगा फाइनल
वहीं हरफनमौला खिलाड़ियों के तौर पर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर भी टीम में हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट संभालेंगे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा।

भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल टेस्ट टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in